http://www.propellerads.com/?rfd=TwUb

info

Wednesday, 2 August 2017

On 18:03 by Unknown   No comments
इंटरनेशनल डेस्क. पाकिस्तान की तहरीक-इन्साफ पार्टी के चीफ इमरान खान पर उनकी ही पार्टी की एक महिला नेता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आयशा गुलालई नाम की महिला ने इमरान को कैरेक्टरलेस बताते हुए कहा है कि वे पार्टी की दूसरी महिला नेताओं को भी अश्लील मैसेज भेजते हैं। आयशा के इन आरोपों वाला वीडियो भी खूब वारयल हो रहा है। पार्टी से दिया इस्तीफा...
- इमरान खान पर सैक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए आयशा ने पार्टी की मेंबरशिप के साथ ही नेशनल असंबेली से भी इस्तीफा दे दिया है।
- आयशा ने मंगलवार को इमरान खान पर ये आरोप एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लगाए। आयशा ने यह भी कहा कि इमरान ने उन्हें इतने अश्लील मैसेज भेजे हैं कि वे इन्हें सबको बता भी नहीं सकतीं।
अपने से बेहतर लोगों से जलते हैं इमरान
- आयशा ने यह भी कहा कि इमरान अपने से बेहतर लोगों से जलन की भावना भी रखते हैं।
- इसके साथ ही आयशा ने खैबर-पख्तूनख्वा की पीटीआई सरकार और चीफ मिनिस्टर परवेज खट्टक पर भी करप्शन के आरोप लगाए हैं।
- हालांकि, पीटीआई नेता शिरीन मजारी ने आयशा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी ने चुनाव में टिकट नहीं दिया
इसलिए वे ऐसे आरोप लगा रही हैं। मजारी ने कहा कि इमरान सभी महिलाओं कि इज्जत करते हैं।
नवाज को बताया शरीफ
- आयशा ने इमरान खान पर ये आरोप लगाते हुए एक्स पीएम नवाज शरीफ को उनसे बेहतर इंसान बताया।
- शरीफ की तारीफ करते हुए आयशा ने कहा कि नवाज पर भले ही भ्रष्टाचार के आरोप हों, लेकिन वे इमरान की तरह कैरेक्टरलेस नहीं हैं।
- बता दें कि पनामा पेपर लीक मामले में नाम आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ को दोषी करार दिया है, जिसके चलते नवाज को पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा। इमरान खान मुझे अश्लील मैसेज भेजते हैं: PAK की महिला नेता का आरोप, international news in hindi, world hindi news

0 comments:

Post a Comment

Flipkart App Install

http://affiliate.flipkart.com/install-app?affid=svteammov