http://www.propellerads.com/?rfd=TwUb

info

Wednesday, 9 August 2017

On 13:32 by Unknown   No comments
साल 2013 में आई फिल्म fukrey में कोई बड़ा स्टार कास्ट नहीं था लेकिन अपनी स्टोरीलाइन से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाई थी. पहली फिल्म की कामयाबी को देखते हुए निर्माताओं ने इसका सीक्वल बनाने का फैसला कर लिया था. जिसका पहला पोस्टर लांच हो चुका हैं.
बॉलीवुड
इस फिल्म के पोस्टर को तो देख कर ऐसा लगता है कि इस बार fukrey returns में डबल मजा देखने को मिलेगा.इसके पहले पार्ट को म्रिग्दीप सिंह लम्बा ने डायरेक्ट की थी. पहले वाली fukrey मूवी में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्डा, मनजोत सिंह ने काम किया था. लेकिन इस बार कास्ट टीम में कुछ हल्का चेंज आया हैं.
इस बार मूवी में पुलकित सम्राट, अली फ़ज़ल, मनजोत सिंह, वरुण शर्मा, सयानी गुप्ता, राजपाल यादव, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्डा के साथ और भी लोग हैं. इस फिल्म को म्रिग्दीप सिंह लम्बा डायरेक्ट कर रहे है. जिसमे फरहान अख्तर produce कर रहे हैं. ये एक बॉलीवुड कॉमेडी मूवी हैं.
कब आ रही है ये film-
ये फिल्म इस साल के लास्ट तक आएगी. ये 8 दिसम्बर 2017 को रिलीज़ हो रही है.

0 comments:

Post a Comment

Flipkart App Install

http://affiliate.flipkart.com/install-app?affid=svteammov