info
Friday, 4 August 2017
On 19:03 by Unknown No comments
लो जी, रक्षाबंधन आ गया. गांव, कस्बों और शहरों के जवान लड़के इस त्योहार पर फिर से परेशान हैं. परेशानी इस बात की नहीं कि बहन को क्या गिफ्ट देंगे, बल्कि दिक्कत ये है कि ‘उसे’ बहन बनने से कैसे रोकेंगे. उसेसमझे नहीं ? अरे वही, जिन्हें ये लौंडे ‘उस नजर से देखते हैं’.
स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में हर किसी लड़के को किसी लड़की पर क्रश तो होता ही है. आप उसे मूवी ले जाना चाहते हैं, डिस्क में उसके साथ ऋतिक वाला डांस करना चाहते हैं, लॉन्ग ड्राइव पर जाने की सोच रहे हैं. लेकिन वो क्रूर, निर्दयी लड़की आपकी कलाई पर पीली, लाल या स्पाइडर मैन वाली राखी बांधकर आपके सपनों की बैंड बजाने की फिराक में है.
लड़कियों ने इस पवित्र त्योहार को अब हथियार बना लिया है. आप और हम, सॉरी मैं नहीं! आप जैसे मासूम लड़कों का दिल तोड़ने के लिए उन्होंने रक्षाबंधन को एक ऐसे दिन की तरह फाइनल कर लिया है, जैसे मोदी जी ने रविवार को मन की बात.
लेकिन हम इस बार उन लड़कियों के ‘मन की बात’ पूरी नहीं होने देंगे. ये लीजिए पांच फेंटैस्टिक आइडिया, जिससे आप अपनी सपनों की हसीना को ‘बहना’ बनने से रोक सकते हैं...
भाग जाओ, छुप जाओ!
यार, किसी भी आपदा से बचने के लिए सबसे पहला रिएक्शन तो भागने और छुपने का ही होता है ना? तो यहां भी सबसे पहले जब लड़की आपको चेहरे पर स्माइल और हाथ में राखी लिए दिख जाए तो भैया भाग लो. ऐसे भागो कि पकड़ में ही न आओ. मानो 100 मीटर ट्रैक पर उसैन बोल्ट नहीं तुम भाग रहे हो.
वो चीखती रहे, चिल्लाती रहे, आवाज देती रहे. तुमको तगड़ा वाला इग्नोर मारकर बस भाग जाना है. चलो कोई बात नहीं अगर थोड़ा सा इंप्रेशन खराब हो जाएगा कि “यार तुम मुझे देखकर भाग क्यों गए”. लेकिन जीवन भर के लिए भैया बनने से तो बेहतर है ना? अच्छा इंप्रेशन तो फिर भी बन सकता है! और इसी बहाने तुम प्यार का इजहार भी कर सकते हो कि “मैं इसलिए भाग गया, क्योंकि तुम्हारा भैया नहीं बनना चाहता, सैंया बनना चाहता हूं”
ये ऊपर वाली लाइन मत बोलना, बहुत चीप है! अपनी खुद की सोच लो.
हाथ में बांध लो प्लास्टर
ये तरीका बहुत काम आता है. स्कूल, कॉलेज में लड़कियां रक्षाबंधन के एक दो दिन पहले ही लड़कों की कलाई भरना शुरू कर देती हैं, तो जरूरी है कि आप पहले से ही पुख्ता तैयारी करें. पास में किसी डॉक्टर के पास जाइए, डॉक्टर के वॉर्डन को पटाइए. एक रॉयल स्टैग का अध्धा या फिर 500 की हरी पत्ती पकड़ाइए और हाथ में उंगलियों से लेकर कोहनी तक का प्लास्टर बंधवाइए. प्लास्टर सीधे हाथ में ही बंधवाना, याद रहे!

फिर जब लड़की आपके सामने आएगी और उसे राखी बांधने की जगह ही नहीं मिलेगी, तो वो बांधेगी ही नहीं. अच्छा, कुछ ऐसी लड़कियां भी होती हैं. जो ये कहेंगी कि कोई बात नहीं, मैं प्लास्टर के ऊपर ही बांध देती हूं तो ऐसे में आपको थोड़ी सी एक्टिंग करनी है. जैसे ही वो हाथ को हाथ लगाए तो आहहहह...ऊहहहह...बहुत दर्द हो रहा है टाइप कुछ करना है. वो पीछे हट जाएगी.
अब इसमें एक और दिक्कत है कि अगर ऐसी लड़की मिली, जो आपके उल्टे हाथ पर भी राखी बांधने की कोशिश करेगी. ऐसे में ये बहाना चल सकता है कि “हमारे यहां सीधे हाथ में ही बांधते हैं , उल्टे में बांधना अपशकुन है.”
“मेरी बहन बहुत पजेसिव है”
ये बहुत सही तीर है, मानो तो ब्रह्मास्त्र टाइप है. जिस तरह पत्नी, पति, बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड अपने पार्टनर के लिए पजेसिव होते हैं, कई मौकों पर बहनें भी अपने भाई की इकलौती बहन बने रहना चाहती हैं. बस, यही बात आपको राखी बांधने वाली लड़की को समझानी है. आपको किसी तरह से उसे कंविंस करना है कि यार मेरी बहन ने अगर मेरे हाथ में किसी और की राखी देख ली, तो घर में हो जाएगा तगड़ा वाला क्लेश. रहने दे यार, हम दोस्त हैं, वही अच्छे हैं.
इस सिचुएशन में भी आपको वैसी लड़की मिल सकती है, जो कहेगी कि ठीक है अभी राखी बंधवालो, बहन को मत दिखाना. यहां अपने को सख्त लौंडा बनना है, दिमाग की बत्ती जलानी है और कहना है कि यार मेरा उसूल है, कि जब एक बार राखी बंधवा ली तो तब तक उसे नहीं उतारता जब तक वो खुद न उतर जाए. दैट्स इट! इसके आगे वो राखी नहीं बांधेगी.
धांसू डायलॉगबाजी
ये ऑप्शन उन लड़कों के लिए जो बहुत #*&% टाइप होते हैं. हाजिरजवाबी एक कला है, मतलब देसी भाषा में कहूं तो बकैती आनी चाहिए! इसका सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि जो लड़की राखी बांधने आ रही है, उसे कुछ ऐसा डायलॉग मारो कि बंदी इंप्रेस टाइप हो जाए या समझ जाए कि तुम उसके भाई बनने में नहीं, बल्कि उसके संग सगाई करने में इंट्रेस्टे़ड हो, जैसे वो आई और बोली कि क्या तुम मेरे भाई बनोगे?
तो आपको कहना है कि , “कल को मैं मंगलसूत्र ले आऊं तो क्या तुम मुझसे शादी कर लोगी? हर रिश्ते के लिए फीलिंग होती है पगली, मुझे तुम्हारे लिए दूसरी फीलिंग आती है” या फिर - “यार मैं तेरी बहन पटाने के चक्कर में हूं, समझा कर रिश्ता उल्टा नहीं करना चाहता मैं”
ऐसे डायलॉग टाइप कुछ याद कर लो. काम बन सकता है टशन के साथ.
तो दोस्तों यही सब कुछ आइडियाज हैं जो आपको ‘भाईजोन्ड’ होने से रोक सकते हैं, बाकी आपकी किस्मत ही खराब हो तो हम क्या करें. कोशिश करिए इनमें से कोई न कोई आइडिया तो चल ही जाएगा.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Search
-
అమెజాన్ డిస్కౌంట్ అమ్మకానికి ఈ లింక్ క్లిక్ చేయండి Click this link for Amazon Discount Sales https://whatyourbuy.in/amazon-discount-finde...
-
VIDEO: Dr G Yunupingu: Australia's most prominent Indigenous musician di...
-
Rajinikanth, Kamal Haasan to attend Mersal audio launch? Reports are doing the rounds that superstar Rajinikanth and Ulaganayagan Kamal...
-
Market Live: Nifty cracks below 9,900 mark, Sensex falls 140 points on weak global cues BSE Sensex fell on Thursday, while the Nifty tra...
-
Bigg Boss Telugu: Rana Daggubati has been promoting his upcoming film, Nene Raju Nene Mantri. After wrapping the promotions in Hyderabad, ...
-
Tata Steel appoints Price Waterhouse as auditor Shareholders pass resolution to appoint Deepak Kapoor as independent director A Tata...
-
కాళిదాసు, కరెంట్, అడ్డా చిత్రాల తర్వాత సుశాంత్ కథానాయకుడిగా నటిస్తున్న చిత్రం ఉగాదినాడు లాంఛనంగా ప్రారంభమైంది. జి.నాగేశ్వరరెడ్డి దర్శ...
-
President Gerald Ford addressed the nation from the Oval Office and pardoned former president Richard Nixon on Sept. 8, 1974. (Gerald ...
-
ప్రభుత్వంలో చేరిన బీజేపీ డిప్యూటీ సీఎంగా సుశీల్ మోడీ కేంద్రంలో జేడీ(యూ) చేరే అవకాశం నితీష్పై లాలూ నిప్పులు కలిసి పనిచేద్దామన్న ప్రధాని మ...
Akshith Nihaal. Powered by Blogger.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments:
Post a Comment